चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने, नया आरोप पत्र दायर किया
October 18, 2019
नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष नया आरोपपत्र दायर किया।
सीबीआई के इस नये आरोपपत्र में श्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के अलावा पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी समेत 13 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
श्री चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया मामले में एफआईपीबी ;विदेशी निवेश संवर्धन बोर्डद्ध की मंजूरी के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।
विशेष अदालत के न्यायाधीश लाल सिंह के समक्ष भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत यह आराेपपत्र दायर किया गया। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर 21 अक्टूबर को इस पर सुनवाई कर सकते हैं।
श्री चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने श्री चिदम्बरम की जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया।