नागरिकता संशोधन कानून पर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात….
December 22, 2019
नयी दिल्ली,दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी दलों तथा शहरी नकस्लियों पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देश को तबाह करने के लिए झूठ तथा अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो हिन्दुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं ,उन्हें सीएए और एनआरसी से कोई लेनादेना नहीं है।
श्री मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा,“
हिन्दुस्तान की मिट्टी के मुसलमान जिनके पूवर्ज मां भारती की संतान हैं ,उनका नागरिकता कानून या एनआरसी से कोई लेनादेना नहीं है। ”