Breaking News

आखिर हटाये गये हाथरस जिलाधिकारी, दलित युवती गैंगरेप मामले में उठे थे सवाल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड को लेकर हाई कोर्ट द्वारा कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने के बाद सुर्खियों में आए वहां के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को आखिरकार स्थानांतरित कर दिया। 

हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप मामले में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की भूमिका पर सवाल उठे थे। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक हाथरस के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को स्थानांतरित करके मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमेश रंजन अब हाथरस के जिलाधिकारी होंगे।

प्रवीण कुमार लक्षकार सितंबर में हाथरस के चंदपा इलाके में एक लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में आए थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उस लड़की का कथित रूप से उसके परिवार की मर्जी के बगैर देर रात प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिए जाने का स्वत: संज्ञान लेते हुए लक्षकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और सरकार से उनका तबादला करने को कहा था।लहालांकि सरकार ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि लक्षकार ने जो भी किया वह हालात के मद्देनजर बिल्कुल दुरुस्त था।