भिवानी, हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने भिवानी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल को एक ठेकेदार से कथित तौर पर 35 हजार रूपये रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो ने प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आरोपी ने नगर परिषद गलियां बनाने ठेकेदार विशाल यादव का बिल पास करने के बदले पांच प्रतिशत रिश्वत मांगी थी। यादव ने इसकी शिकायत ब्यूरो को की जिस पर गत बुधवार देर सायं जाल बिछा कर गोयल को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने आरोपी से कथित रिश्वत के 35 हजार रूपये भी बरामद किये। ठेकेदार का दावा है कि गोयल ने इससे पहले भी उनके बिल पास करने के एवज में 46 हजार रूपये लिये थे।
वहीं आरोपी ने रिश्वत लेने के आरोपों को गलत बताया और कहा कि उसका तबादला हो गया है। उसने दावा किया कि नगर परिषद के चेयरमैन और उक्त ठेकेदार ने फोन करके उन्हें बुलाया था। ठेकेदार के अनुरोध करने उसने बिल पास कर दिए पर कोई पैसा नहीं लिया। आरोपी के अनुसार कथित रिश्वत की राशि खुद ठेकेदार ने ब्यूरो की टीम को एक तकिये और एक कपबोर्ड के नीचे से निकाल कर दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।