जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती – बिल गेट्स

नयी दिल्ली ,  बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह संस्थापक बिल गेट्स ने सोमवार को कहा कि जब उत्पादन बढाने की जरूरत है तब जलवायु परिर्वतन सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है ।

श्री गेट्स ने यहां आठवें कृषि सांख्यिकी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सांख्यिकीविद् इस संबंध में जो प्रयास कर रहे हैं वह काफी चुनौतीपूर्ण है।

किस प्रकार से जलवायु परिवर्तन से फसलों की उत्पादकता प्रभावित हो रही है, उसमें जरूरी सुधार के लिए नयी डिजिटल तकनीक के माध्यम से आकड़ों का जुटाना और उसका विश्लेषण करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हर कोई प्रभावित हो रहा है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि दुनिया के गरीब से गरीब किसानों को भी कृषि से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिये।

जलवायु परिवर्तन जटिल समस्या है और इसके मुकाबले के लिए नये तरह के बीज विकसित करने के साथ.साथ विभिन्न प्रकार के प्रयासों के बारे में जानकारी हासिल करना आवश्यक हो गया है ।

Related Articles

Back to top button