कोर्ट से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को मिली बड़ी राहत….
November 16, 2018
लखनऊ, सीता माता को ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ कहने वाले बयान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्म को बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के इस मामले के वादी के मुकदमा वापस लेने की अर्जी को मंजूर करते हुए इसे खारिज कर दिया है.
बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में गवाह को तलब किया था. लेकिन बुधवार को वादी ने कोर्ट को बताया कि वह मुकदमा नहीं लड़ना चाहता. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ने बयान में माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया था. यह मामला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विक्रम सिंह ने मिर्जापुर में दर्ज कराया था.
विक्रम सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में इसी साल 15 जून को परिवाद दाखिल किया था. जिसमें कहा गया था कि, 31 मई को मथुरा में हुए एक कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में माता सीता के जन्म को ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ से जोड़ने को लेकर दिए गए बयान से धार्मिक भावना आहत हुई है. डिप्टी सीएम ने माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहने के साथ रामायण काल के पुष्पक विमान की तुलना हवाई जहाज व महाभारत काल के संजय की तुलना टेलीविजन से की थी.