नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालअपने मंत्रियों समेत उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठ गए हैं। केजरीवाल कामकाज का बहिष्कार करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उपराज्यपाल इस मामले पर ढीला-ढाला रवैया अपना रहे हैं। किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जन्म दिन पर विशेष- इतनी ताकत के बावजूद लालू प्रसाद यादव को खाकी निक्कर नहीं पहना पाए
शिवपाल सिंह यादव से मिले फिल्म अभिनेता संजय दत्त, इस मुद्दे पर हुई गंभीर चर्चा
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मैंने उपराज्यपाल को मांगपत्र सौंपा था, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। कार्रवाई करना उपराज्यपाल का संवैधानिक दायित्व है। ऐसे में उन्होंने मेरे पास कोई और विकल्प नहीं छोड़ा। हमलोगों ने विनम्रता के साथ उपराज्यपाल से कहा कि वह जब तक सभी बिंदुओं पर कदम नहीं उठाएंगे तब तक हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे। हमलोग उपराज्यपाल के चैंबर से निकलकर उनके वेटिंग रूम में बैठ गए हैं।’
समाजवादी पार्टी ने यहा भी दी सीएम योगी को मात…
मायावती ने डॉ कफील के भाई पर जानलेवा हमले पर दिया ये बयान…
केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और सतेंद्र जैन भी हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल की मानें तो उपराज्यपाल ने आईएएस अफसरों को हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का आदेश देने की उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया है। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम आवास में कथित मारपीट के बाद से ही दिल्ली के आईएएस अफसर हड़ताल पर हैं।
लालू यादव का 71वां जन्मदिन कुछ इस तरह मनाया गया…
जानिए क्यों अखिलेश यादव के निजी सचिव ने की FIR…
उपराज्यपाल के आवास में ‘धरना’ देने से पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘हम चारों मैं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सतेंदर जैन और गोपाल राय ने एलजी से मुलाकात कर कुछ मांगें रखीं. हमारी मांग है-1. दिल्ली में चार महीने से हड़ताल कर रहे आईएएस अधिकारियों को काम पर लौटने के निर्देश दिये जाएं. 2. चार महीनों से काम रोकने वाले आईएएस अधिकारियों को सजा दी जाए. 3. राशन की घर पहुंच व्यवस्था को स्वीकृति दी जाए.’
अखिलेश यादव बीजेपी को हराने के लिए देगें ये बड़ी कुर्बानी
UPSC पास किये बिना अफसर बनाने की, मोदी सरकार ने की शुरूआत, हुयी तीखी आलोचना
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, ‘हमनें एलजी को यह चिट्ठी भी दी. उन्होंने एक्शन लेने से इनकार कर दिया. यह एलजी की संवैधानिक ड्यूटी है कि वह कोई कदम उठाएं. हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है. हमने पूरी शालीनता के साथ उपराज्यपाल से कहा है कि जब तक वह कोई कदम नहीं उठाएंगे हम यहां से नहीं जाएंगे. हम उनके चैम्बर से बाहर आकर उनके वेटिंग रूम में बैठे हैं.’
समाजवादी छायाकार अशोक यादव पंचतत्व मे विलीन, पुत्र ने दी मुखाग्नि
अब यादवों की पीठ गढ़वाघाट मे सीएम योगी का दौरा, आखिर क्या है बीजेपी की मजबूरी
Handed him this letter. LG refuses to take action. LG is under constitutional duty to act. Left wid no option, we have politely told LG that we will not leave till he acts on all points. We hv come out of his chamber n sitting in his waiting room pic.twitter.com/UwsVqqU69g
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 11, 2018
ईद मिलन समारोह के जरिये, आरएसएस मुस्लिमों को जोड़ने की करेगा कवायद
अखिलेश यादव के पूर्व ओएसडी के पिता और समाजवादी आंदोलन के पुराने साथी अशोक यादव का निधन
अरविंद केजरीवाल ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर अपना पक्ष स्पष्ट करने की कोशिश की है। उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल के समक्ष प्रस्तुत मांग के बारे में जानकारी दी है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला मौका है जब आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं। क्यों?’
भ्रष्टाचार की बदनामी से बचने के लिए भाजपा सरकार ने यह साजिशी रणनीति बनाई -समाजवादी पार्टी
शिवपाल यादव ने सीएम योगी को लिखा ये खास पत्र, हो सकता है धमाका…
घर जाकर राशन पहुंचाने की योजना पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा, ‘घर पर जाकर राशन पहुंचाने की योजना को क्या लागू नहीं होना चाहिए? क्या इससे जनता की मदद नहीं होगी? क्या इससे भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा? हमलोग पिछले कई महीनों से माननीय उपराज्यपाल से इसकी मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।’