सीएम योगी ने स्वीकारा अखिलेश यादव का न्योता, इस तरह कर दी मदद?
March 19, 2020
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबंध निभाने मे कहीं पीछे नही रहतें हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही मे
देखने को मिला।
अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुराना परिचय है।
सदर क्षेत्र में स्थित अकोलोहिया गांव के रहने वाले अखिलेश यादव लगभग 25 साल से बीजेपी के सक्रिय
कार्यकर्ता हैं।
संगठन से जुड़ी प्रत्येक जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा से निभाते हैं।
इसीलिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अखिलेश यादव को जानते व मानतें हैं।
पिछले दिनों अखिलेश यादव की बेटी की शादी तय हो गई।
अखिलेश यादव के अनुसार, उनकी बेटी अंजली का 3 मई को तिलक जाएगा और 17 मई को शादी है।
इसके बाद अखिलेश यादव ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हे अपनी बेटी
की शादी का न्योता दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।
मंगलवार 17 मार्च को अखिलेश यादव के पास जिलाधिकारी कार्यालय से एक संदेश आया।
संदेश पढ़करअखिलेश यादव के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मैसेज की सत्यता के लिये उन्होने जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन को फोन लगाया तो जिलाधिकारी ने बताया
कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बेटी की शादी के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेजी है।
निर्धन योजना के तहत 2 लाख रूपये की धनराशि का चेक उन्हें विधायक विपिन सिंह मुहैया कराएंगे।
#CM Yogi accepted the invitation of Akhilesh Yadav #CM Yogi Adityanath #CM Yogi helped Akhilesh Yadav akhilesh yadav NEWS85 2020-03-19