Breaking News

सीएम योगी का बड़ा एक्शन,इन अफसरों पर गिरी गाज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी को भी छूट देने वाले नहीं है।  मुख्यमंत्री ने खनन कार्य में भ्रष्टाचार के आरोपी 5 अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. इनमें शामली और कौशांबी में तैनात रह चुके दो सहायक भूवैज्ञानिक, हमीरपुर में तैनात रह चुके एक भूवैज्ञानिक और देवरिया में तैनात रह चुके खान निरीक्षक व सहायक भूवैज्ञानिक शामिल हैं.

इन पर आरोप है कि शासकीय नियमों को ताक पर रखकर ये अवैध खनन कराने में शामिल थे. इन पर निजी लोगों को लाभ पहुंचाने, राजकोष को नुकसान पहुंचाने और पट्टा नवीनीकरण कराने के मामले में आरोप लगे हैं. सीएम ने मामले में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के वरिष्ठ वेधन अभियंता सुधीर दुबे को इनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.इन अधिकारियो पर सीबीआई ने भी दर्ज किया है मुकदमा

1- डॉ एदल प्रसाद-सहायक भूवैज्ञानिक शामली, सम्प्रति मुजफ्फरनगर

2-अरविंद कुमार, सहायक भूवैज्ञानिक, कौशाम्बी, सम्प्रति चंदौली

3-मुईनुद्दीन, भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी हमीरपुर, सम्प्रति मुख्यालय लखनऊ

4- पंकज सिंह, खान निरीक्षक देवरिया, संप्रति मिर्ज़ापुर खान अधिकारी

5-विजय कुमार मौर्य, सहायक भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी देवरिया, सम्प्रति भूवैज्ञानिक, प्रभारी , सोनभद्र