Breaking News

कलेक्टर ने इतने बदमाशों को किया जिलाबदर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला कलेक्टर ने पांच बदमाशों को जिलाबदर किया है। आदेश का उल्लंघन करने पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव रंजन मीना ने जिले में कानून और व्यवस्था बनायें रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के प्रतिवेदन पर आदतन अपराधी राम नरेश उर्फ मुन्न जयसवाल निवासी ग्राम बड़कुड़ थाना चितरंगी, राम कुमार केवट निवासी ग्राम करकोसा थाना बैढ़न,

पवन कुमार जयसवाल निवासी ग्राम झारा थाना सरई, अखिलेश ठाकुर निवासी ग्राम दुद्धिचुआ थाना विन्ध्यनगर और इंन्द्रजीत बसोर निवासी ग्राम जैतपुर थाना विन्ध्यनगर को कल छह माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया है। यह आदेश मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रावधानों के तहत दिये गए हैं।
जिलाबदर की अवधि में यह बदमाश सिंगरौली सहित सीधी एवं रीवा जिले कि राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।