Breaking News

चेन्नइयन एफसी के मुख्य कोच बने जॉन ग्रेगरी

 

चेन्नई,  इंडियन सुपर लीग  की फ्रेंचाइजी चेन्नयन एफसी ने इंग्लिश फुटबाल क्लब एस्टन विला के पूर्व कोच जॉन ग्रेगरी को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी  फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर दी। ग्रेगरी इटली के पूर्व खिलाड़ी मार्को मातेराजी का स्थान लेंगे। मातेराजी के मार्गदर्शन में ही चेन्नई ने 2015 में खिताब पर कब्जा जमाया था।

ग्रेगरी को खिलाड़ी और कोच के रूप में चार दशकों का अनुभव है। फ्रेंचाइजी के सहमालिक विता दानी ने एक बयान में कहा है, हम जॉन को मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त कर बेहद खुश हैं। उनके पास खेल के उच्च स्तर पर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अच्छा खासा अनुभव है। उनका नजरिया और शख्सियत हमारे क्लब की सोच से मिलती है।

ग्रेगरी ने कहा, मैं चेन्नयन एफसी के साथ जुड़ कर खुश हूं और क्लब के मालिकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे कोच के तौर पर चुना। चेन्नई आईएसएल में उन टीमों में शुमार रही है जिसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्रेगरी के मुताबिक, मैं मार्को मातेराजी के शानदार काम को जारी रखना चाहूंगा। मैं क्लब को वापस आईएसएल का खिताब दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।