भारतीयों को वुहान से निकालने वाले एयर इंडिया कर्मियाें का मिला प्रशंसा पत्र

नयी दिल्ली ,  केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद चीन के वुहान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के अभियान में शामिल एयर इंडिया के 68 कर्मचारियों को आज प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया प्रशंसा पत्र सौंपा।

नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसलए एयर इंडिया के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव बंसलए पूर्व अध्‍यक्ष सह प्रबंधक निदेशक अश्विनी लोहानी सहित मंत्रालय के कई वरिष्‍ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। चीन में नोवेल कोरोना वायरस के प्रमुख केन्‍द्र वुहान शहर से कुल 647 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को निकाला गया था।

श्री पुरी ने इस अभियान में टीम भावना के साथ किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा एयर इंडिया की टीम ने काेरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर की विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने देशवासियों को स्‍वेदश लाने के लिए जिस समर्पण भाव के साथ काम किया है उसपर हमें गर्व है। मुझे इस ऐतिहासिक अभियान का हिस्‍सा बने लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया प्रशंसा पत्र सौंपने में गर्व महूसस हो रहा है। मैं इन सभी लोगों को राष्‍ट्र सेवा के उनके इस कार्य के लिए तहेदिल से धन्‍यवाद देता हूं।

एयर इंडिया के दल द्वारा वुहान शहर में एक आपातकालीन निकासी अभियान चलाया गया था और गंभीर परिस्थितियों से अवगत होने के बावजूद 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 को लगातार दो दिन 423 सीटों वाले बी.747 विमान वहां भेजे थे। इस अभियान का नेतृत्व एयर इंडिया के 68 सदस्यों के साथ कैप्टन अमिताभ सिंह ने किया था। श्री सिंह इस अभियान के परिचालन निदेशक थे। वुहान भेजी गई एयर इंडिया की टीम में 8 पायलटए चालक दल के 30 सदस्‍य, 10 वाणिज्यिक कर्मचारी और एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button