सूचना देने के मामलों मे स्थिति बद्तर, सबसे ज्यादा लंबित मामले उत्तर प्रदेश में

नई दिल्ली, देशभर में  सूचना देने के मामलों मे स्थिति बद्तर है, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लंबित मामले हैं।

देशभर में विभिन्न सूचना आयोगों के प्रदर्शनों पर आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दो लाख से ज्यादा अपीलें और शिकायतें

विभिन्न चरणों में लंबित पड़ी हुई हैं।

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..

रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका…..

रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 26 सूचना आयोगों में 31 मार्च, 2019 तक कुल 2,18,347 शिकायतें और अपीलें लंबित थीं।

सबसे ज्यादा लंबित मामले उत्तर प्रदेश में 52,326 हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 45,796 और केंद्रीय सूचना आयोग में 29,995 मामले लंबित हैं।

रिपोर्ट कार्ड्स ऑफ इनफॉमेर्शन कमीशंस 2018-19 शीर्षक की रिपोर्ट शनिवार को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के 14 साल पूरे

होने के मौके पर जारी की गई।

हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला, प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं

शादी में इस तरह से डांस करना पड़ा भारी,हुए 

अपीलों और शिकायतों और उनकी मासिक निवारण दर के आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आंध्र प्रदेश में मामलों के

निपटान के लिए प्रतीक्षा अवधि 18 वर्ष सबसे ज्यादा है।

यह रिपोर्ट सरकार में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए एक नागरिक संगठन, सतर्क नागरिक संगठन ने तैयार की है।

Related Articles

Back to top button