Breaking News

यूपी मे भाजपा विधायक को हमलावरों ने मारी गोली, गनर सस्पेंड

लखीमपुर खीरी,  लखीमपुर सदर से भाजपा के विधायक योगेश वर्मा को आज गोली मार दी गई जिसमें वो घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे विधायक वर्मा अपने कार्यालय से राजगढ़ आवास लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी जो उनके पैर में लगी। हमलावर मौके से फरार हो गए।

विधायक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और विधायक के सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखीमपुर की एसपी पूनम के अनुसार, अभी तक किसी पिंकी सक्सेना नाम के युवक का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया है। मामला दर्ज किया गया है, जांच चल रही है।

वहीं,  लखीमपुर के जिलाधिकारी एस सिंह ने बताया कि विधायक योगेश वर्मा से कुछ लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी बहस हो गई। उन में से किसी एक ने उन्हें गोली मार दी। विधायक अभी सदमे में हैं, इसलिये उनके ठीक होने पर बयान लिया जाएगा।

वर्ष 2017 में भी सदर विधायक योगेश वर्मा व उनके प्रतिनिधि पर खनन माफिया ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। विधायक का कहना था कि अवैध खनन के विरोध के कारण हमला करवाया गया था।