राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले-पवार, बारामती से चुनाव जीती
May 23, 2019
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले-पवार बारामती लोकसभा सीट से चुनाव जीत गई हैं. लोकसभा चुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी – शिवसेना गठबंधन राज्य की 31 लोकसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस-राकांपा 16 सीटों पर बढ़त बनाए है, वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी एक लोकसभा सीट पर बढ़त बनाए है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में बढ़त बनाए हुए हैं, जालना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे-पाटिल आगे चल रहें हैं. मुंबई में जिन प्रतिष्ठित उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होना है, उनमें भाजपा के गोपाल शेट्टी, पूनम महाजन, मनोज कोटक, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर, राहुल शेवाले, अरविंद सावंत, कांग्रेस के मिलिंद एम. देवड़ा, संजय निरूपम, एकनाथ गायकवाड़, प्रिया दत्त, उर्मिला मातोडकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय दीना पाटिल हैं.
महाराष्ट्र में वर्ष 2014 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 34.1 फीसदी वोट मिले थे जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को 51.3 फीसदी मत मिले थे. यहां पर अन्य का वोट शेयर 14.6 फीसदी रहा था.