Breaking News

36 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा एम्स: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार

anant kumarगोरखपुर, भारतीय जनता पार्टी  के नेता और केंद्रीय रासायनिक उर्वक मंत्री अनंत कुमार ने अखबारनवीसों से बातचीत करते हुए बुधवार को कहा कि 36 महीने में एम्स का निर्माण पूरा हो जायेगा। एम्स निर्माण में आने वाली बाधाओं को जिस दिन यूपी सरकार दूर कर देगी, यह उसी दिन से लागू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस मजबूरी का गठबंधन है। जनता यह जान चुकी है कि अब यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी सरकारों की नहीं, भाजपा की सरकार जरुरी हो गयी है। भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गोरखपुर में स्थापित होने वाला फर्टिलाइजर पहले से बहुत अधिक उत्पादन वाला होगा और गुणवत्ता वाली खाद तैयार होगी। उन्होंने कहा कि 6000 करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स निर्माण कार्य महज 36 महीने के पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण में देर की वजह उत्तर प्रदेश सरकार है। प्रदेश स्तर पर जिन बाधाओं को दूर करने की जिम्मेदारी है, अगर ऐसी आने वाली बाधाएं यूपी सरकार ने समय से दूर किया होता तो निर्माण कार्य गति पर होता। उन्होंने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कालेज के संसाधन 38 वर्ष पुराने हैं। ऐसे में उनकी मरम्मत करना संभव नहीं है। इनकी खरीद भी नए सिरे से की जानी है। जल्दी ही स्वास्थ्य सेवाएं सुधर जएंगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *