नया अध्यक्ष चुनने के लिए, कांग्रेस कार्य समिति की दूसरी बैठक मे ये है खास
August 10, 2019
नयी दिल्ली, नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारिक इकाई कार्य समिति की बैठक आज रात दोबारा हो रही है जिसमें दिन में गठित पांच उप समितियों की रिपोर्ट पर विचार किया जा रहा है।
कार्य समिति की पहले सुबह 11 बजे बैठक हुई थी जिसमें पार्टी के नये अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए क्षेत्रवार पांच समितियां बनायी गयीं थी और उनसे रात आठ बजे तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था। पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन उप समितियों में शामिल होने से इनकार कर दिया था। उनका कहना कहना था इससे नाम तय करने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है जो अलोकतांत्रिक होगा।
दूसरी बार शुरू हुई बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी, गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं। श्री गांधी इसमें करीब एक घंटे बाद पहुंचे। सुबह की बैठक में वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने पुराने फैसले परअड़े रहे। उनकी सहमति के बाद ही नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए पांच समितियों का गठन किया गया।