लखनऊ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मजदूरों के यात्रा किराये का व्यय भार वहन करने की मंशा का फिर इजहार करते हुये राज्य सरकार से प्रवासी मजदूरों और विभिन्न राज्यों में तैनात नोडल अफसरों की सूची मांगी है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखकर कहा है “ आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि उत्तर प्रदेश के देश के विभिन्न राज्यों में प्रवास करने वाले मजदूर जो स्वेच्छा से अपने राज्य में वापस आना चाहते हैं उनके सकुशल और सुविधाजनक, सुरक्षित वापसी के लिए उन राज्यों में तैनात नोडल अधिकारियों के सम्पर्क विवरण एवं उन राज्यों के मजदूरों का राज्यवार विवरण कांग्रेस पार्टी को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, इससे उनके यात्रा में होने वाले रेलवे के किराये का व्यय भार का वहन कांग्रेस सुनिश्चित कर सके।”
पत्र में आगे लिखा है कि हर नागरिक का दायित्व है कि जो मजदूर निरन्तर अपने घरों से दूर रहकर राष्ट्र के निर्माण के सेवाओं में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं आज विपरीत परिस्थितियों में कोरोना महामारी के चलते डर और भय में आक्रान्त हैं ऐसे में अगर वह अपने घर आना चाहते हैं तो उनकी सुरक्षित वापसी में सहयोग करने में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।