कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना का अलग एकाउंट बनाकर चंदा लेने पर उठाये ये सवाल

नई दिल्ली, कोरोना से जंग को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जबर्दस्त हमला किया है। उसने प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना के नाम पर अलग एकाउंट बनाकर चंदा लेने पर सवाल खड़ा किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल ने बड़ा सवाल खड़ा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने  कोरोना के नाम पर अलग कोष बना दिया और लोगों से चंदा /दान देने की अपील जारी कर दी , जो पैसा एनडीआरएफ फंड में जाना चाहिये ताकि सीएजी उसका लेखा परिक्षण न कर सके। कपिल सिब्बल ने सरकार से आग्रह किया कि वह संविधान के तहत काम करे उसे तोड़े -मरोड़े नहीं। 

केंद्र सरकार पर भी सिब्बल जम कर बरसे, उन्होंने सरकार से पूछा कि कोरोना से जंग के लिये राष्ट्रीय नीति क्यों नहीं तैयार की गयी, आपदा प्रबंधन क़ानून मौजूद है, फिर उसका संज्ञान क्यों नहीं लिया जा रहा है। राज्यों की अनदेखी हो रही है, उनके पास कोरोना से लड़ने के लिये न तो पर्याप्त संसाधन हैं न पैसा केवल इस कारण कि ‘‘नॉर्थ ब्लॉक में बैठे नौकरशाह नीतियां बना रहे हैं, जबकि उन्हें राज्यों और आम लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है।” 

वहीं सरकार ने आपदा प्रबंधन क़ानून 2005 पर चुप्पी साध ली है। राज्यों को कोरोना से जंग के लिये केंद्र फ़रमान तो जारी कर रहा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है।

कपिल सिब्बल ने न्यायपालिका से मांग की है कि न्यायिक व्यवस्था को आवश्यक सेवाओं की सूची में शामिल किया जाये। उनकी दलील थी कि न्याय को रोका नहीं जा सकता। देश में जनता को न्याय के लिये भटकना पड़ रहा है। 

Related Articles

Back to top button