कांग्रेस अधिवेशन की तारीख- स्थान की हुई घोषणा, उपेक्षित वर्गों के लिये राहुल गांधी के विशेष निर्देश
February 17, 2018
नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई संचालन समिति की पहली बैठक में प्लेनरी महाधिवेशन की तारीख और एजेंडे को मंजूरी दी गई। राहुल के पार्टी प्रमुख बनने के बाद पहली बार प्लेनरी सत्र का आयोजन हो रहा है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने संचालन समिति की पहली बैठक के बाद प्लेनरी सत्र की तारीखों की घोषणा की। कांग्रेस का अधिवेशन दिल्ली में आगामी 16 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में जहां एक ओर कांग्रेस देश के सामने मौजूद चुनौतियों पर गहन चर्चा कर उससे निपटने का एक रोडमैप देश के सामने रखने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की नई बॉडी का भी गठन किया जाएगा।
रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी ने बैठक में कांग्रेस के लिए नई दृष्टि और नई सोच की खुलकर वकालत की। इस लिहाज से राहुल ने तीन अहम मुद्दों की पार्टी के लिए खास जरूरत बताई। राहुल गांधी ने कहा कि नई सीडब्ल्यूसी जहां एक ओर अनुभवी नेताओं का तो दूसरी ओर युवाओं की नई सोच, उत्साह व ऊर्जा का संगम होगी। उन्होंने नई कमिटी में महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के साथ पिछड़ों को उचित हिस्सेदारी देने का इरादा भी दोहराया।
कांग्रेस का यह पूर्ण कालिक अधिवेशन लगभग साढ़े सात साल बाद हो रहा है। इससे पहले दिसंबर 2010 में दिल्ली के बुराड़ी में यह आयोजित किया गया था। इसमें एआइसीसी के सभी प्रदेशों से डेलीगेट के साथ ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को भी खुले विचार मंथन के लिए बुलाया जाएगा।