Breaking News

मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी, सड़क हादसों में 7 की मौत

नई दिल्ली, सड़क हादसों में मजदूरों की जान जाने का सिलसिला लगातार जारी है. दो सड़क हादसों में 7 और मजदूरों की मौत हो गई है.

प्रवासी मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र से झारखंड जा रही एक सरकारी बस का एक्सीडेंट हो गया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. ये घटना मंगलवार सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है.

आज सुबह तड़के महाराष्ट्र के यवतमाल में एक बस के ट्रक से टकराने की वजह से बस में सवार 4 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 15 मजदूर घायल हो गए. सरकारी बस मजदूरों को महाराष्ट्र के सोलपुर से झारखंड ले जा रही थी. स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस के एक डंपर को पीछे से टक्कर मारने से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल बताये जा रहे है.

वहीं, एक दूसरे हादसे में, उत्तर प्रदेश के महोबा में 18 मई की देर रात प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम पलटने से तीन महिला प्रवासियों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं.