मुजफ्फरनगर,27 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को 31 नये संक्रमितों के मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 730 हो गई। राहत भरी खबर यह रही कि आज 22 और मरीज ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 31 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक आठ गन्ना शोध संस्थान के हैं। अन्य संक्रमितों में खतौली, अस्थाई जेल कवाल ,सदर बाजार,छपार , प्रकाश चौक से , पुरानी आबकारी , अलमासपुर ,बरला , गांधी कालोनी , पुरकाजी ,शाहपुर, रामलीला टिल्ला ,लद्दावाला से मिले हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 730 संक्रमितों में से अभी तक 18 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 546 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 172 कोरोना संक्रमित है।