बढ़ रहा है आत्महत्या करने का सिलसिला, कौशांबी मे दो की मौत

कौशांबी उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक महिला सहित दो व्यक्तियों ने आत्महत्या कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिआमदकरारी गांव के राजदीप पांडे की पत्नी अजुला 30 गृह कलह से तंग आकर आज कमरे के अंदर गले में फांसी का फंदा डालकर छत के सहारे लटक गई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार अंजुला का मायका रीवा मध्य प्रदेश है दूसरी घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगम गांव का है 25 वर्षीय युवक आजघर से किसी बात से नाराज होकर छबीले पुर गांव के पास रेलवे लाइन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै।

Related Articles

Back to top button