येरूशलम,इजरायल में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 7,412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,20,698 हो गई है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस दौरान कोविड-19 से 73 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,574 हो गयी है। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन इजरायल में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में इस समय कोरोना के 74,785 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना के 1763 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 1160 की हालत गंभीर बनी हुई है।
देश में अब तक 5,41,339 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना के 6,877 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।इजरायल में अब तक 28 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है जोकि उसकी कुल जनसंख्या का 30.1 प्रतिशत है। इजरायल में 20 दिसंबर 2020 से कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। इजरायल में कोरोना वायरस के एक नये स्ट्रेन के तीन मामलों की भी पुष्टि हुई है।