भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस‘कोविड-19’ के 206 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 7065 हो गयी तथा दो और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 32 पहुंच गया।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक राज्य के 22 जिलों से नये मामले सामने आये। इस दौरान गंजम जिले की दो संक्रमित महिलाओं की मौत हो गयी। इनमें से एक महिला 48 वर्ष की जबकि दूसरी 39 वर्ष की थी।
सूत्रों ने बताया कि नये मामलों में 192 क्वारंटीन केंद्रों से सामने आये हैं जबकि 14 स्थानीय मामले हैं। मलकानगिरी जिले में सीमा सुरक्षा बल के 29 जवानों समेत कुल 35 लोग काेरोना से संक्रमित हुए हैं। बीएसएफ के संक्रमित जवानों में बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से लौटे जवान शामिल हैं।
इस दौरान 203 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राेगमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4946 हो गयी है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2087 रह गयी है जिनका इलाज किया जा रहा है।