नयी दिल्ली, देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार की रात तक 45,358 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76 फीसदी से अधिक हो गयी है।
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 38,840 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 24,41,941 हो गयी है। यानी स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 76.06 फीसदी पहुंच गयी है।
इस दौरान 619 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 59,424 पहुंच गयी है।
चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 4,338 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या 7,08,686 पहुंच गयी है।