केप टाउन , दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 10853 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1.88 लाख के करीब पहुंच गयी ।
स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे ने रविवार को बताया कि संक्रमितों की संख्या 187977 पहुंच गयी है। इस दौरान 74 और लोगों की मौत के बाद मृतकाें का आंकड़ा 3026 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 48.5 फीसदी पहुंच गयी है और अब तक 91227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पश्चिमी केप प्रांत सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है जहां अब तक 68376 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा 2026 लोगों की मौत हुयी है। देश में कोराना सामुदायिक जांच का काम काफी तेजी से हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 46925 नमूनों की जांच की गई है तथा अब तक कुल 1792078 लोगों की जांच हो चुकी है।
देश में लॉकडाउन के 100 दिनों के पूरा होने के बाद ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं और इन प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के कारण संक्रमितों और मृतकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली हैं।