प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों के नये मरीजों की संख्या में कमी आयी है जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद बढी है। गुरूवार को 176 नये मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19499 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि कुल 19499 मरीजों में से 4502 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जाचुके है। इसके अलावा घरों में रहकर 11904 लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। उन्होने बताया कि गुरूवार कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या 266 पर पहुंच गयी है।
उन्होने बताया कि पिछले दिनों लगातार कोरोना संक्रमण से पांच से छह मरीजों की मृत्यु हो रही थी जिससे स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित था।
डा वाजपेयी ने बताया कि जिले में एक्टिव 2827 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।