मथुरा में कोरोना अब शहर की पाॅश कालोनी मे फैला, इतने और नये केस मिले?

मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में 95 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2665 हो गई है।

जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया शनिवार रात से आज तक मिली जांच रिपोर्ट में 95 और लोग कोरोना संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि कोरोना अब शहर की पाॅश कालोनी के साथ डेम्पियर नगर में भी पैर पसार चुका है और वहां आठ संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि मथुरा पुलिस लाइन और सीएमओ आफिस में संक्रमण जाने का नाम नहीं ले रहा है तथा रिपोर्ट में पुलिस लाइन से तीन एवं सीएमओ कार्यालय से एक और संक्रमित मिला है। केडीएमसी से भी कई लोग संक्रमित हो गए है तथा वृन्दावन में संक्रमण जारी है । वृन्दावन से मिले 12 और संक्रमितों में चार संक्रमित महिला आश्रय सदन से हैं। शहरी क्षेत्र के साथ देहाती क्षेत्र भी अब कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button