इस्लामाबाद, पाकिस्तान में अप्रैल माह के अंत कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 50 हजार को पार कर सकती है। यह आशंका पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं नियमन एवं समन्वय मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय में सौंपी रिपोर्ट में व्यक्त की है।
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल अंत तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार जा सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2392 मरीजों के लिए गहन देखरेख की जरुरत होगी जबकि 7024 गंभीर रुप से संक्रमित हो सकते हैं। इसके अलावा 41482 मरीज ऐसे होंगे जो मामूली संक्रमित और इन्हें घर में क्वारंटीन की जरुरत होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकलन अन्य देशों और यूरोपीय राष्ट्रो की 35 दिनों की स्थिति से आधार पर लगाया गया है। मौजूदा समय में पाकिस्तान में 2835 लोग कोरोना से संक्रमित है, जबकि 42 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।