Breaking News

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 1177 हुई

विजयवाड़ा , आंध्र प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 80 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1177 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया कि राज्य में रविवार से आज सुबह नौ बजे तक कोरोना के 80 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 33 मामले कृष्णा जिले से, 23 गुंटूर, 13 कुरनूल, सात नेल्लोर, तीन पश्चिमी गोदावरी जिले तथा एक मामला श्रीकाकुलम जिले में पाया गये हैं।
राज्य में हालांकि इस जानलेवा विषाणु से पिछले 24 घंटे के दौरान किसी मौत नहीं हुई है।

राज्य के कोरोना के कुल 1177 मामलों में से कुरनूल जिले के 292, गुंटूर के 237, श्रीकृष्णा के 210, नेल्लौर जिले में 79, चित्तूर में 73, कडपा में 58, प्रकाशम में 56, पश्चिमी गोदावरी में 54, अनंतपुर में 53, पूर्वी गोदावरी में 39, विशाखापट्टनम में 22 तथा श्रीकाकुलम जिले के चार मामले हैं। राज्य में अभी तक 235 लोगाें को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लगभग 911 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।