संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के बेलहर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज़ की इलाज के दौरान रविवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी इन्द्रजीत (48) 14 मई को ट्रक से गांव आया था। उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे। घर पहुंचने के बाद वह होम क्वारंटीन हो गया था लेकिन इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिस पर ग्रामीणों ने 108 नंंबर पर सूचना दी। मेडिकल टीम उसे ज़िला असपताल ले गई और सैंपल लिया।
उन्होने बताया कि जांच के बाद उसे कोरोना पाजिटिव पाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। वह पहले से दमा का मरीज़ था। गांव को सेनेटाइज कराने के साथ ही सील करा दिया गया है और लोगों से बाहर न जाने की अपील की गई है।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह गांव पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को अपने घरों में रहने का निर्देश दिया। मृतक के घर के आसपास पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है तथा उसके घर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है।
मृतक के हाई रिस्क कांटेक्ट में आए लोगों की पहचान करके उन्हें क्वारंटीन करके जांच कराई जा रही है। मृतक का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करा दिया गया।