Breaking News

शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी को लेकर लिया ये बड़ा निर्णय

लखनऊ , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) उत्तर प्रदेश में गांव-गांव पद यात्रा अभियान चलाएगी।

पद यात्रा का उद्देश्य राज्य के हर गांव में पहुंचना और पार्टी के अध्यक्ष के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। पार्टी इस संकल्प को ‘गांव-गांव पहुंचे प्रसपा जन के पांव’ के नारे के साथ आगे बढ़ाएगी। बुधवार को सम्पन्न हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की बैठक में यह निर्णय लिया गया ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने मात्र तीन महीने में संगठन खड़ा किया है और उत्तर प्रदेश की सियासत को प्रभावित

किया है। शिवपाल यादव ने गैर भाजपावाद का आह्वान किया।

उन्होंने लोहियावादी, गांधीवादी, चरणसिंहवादी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों की एकजुटता का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि अगर संगठन गरीबों, वंचितों व हाशिए पर पड़े अंतिम आदमी की लड़ाई लड़ने को तैयार है तो यकीनन आने वाला भविष्य पार्टी का है ।