एटा, उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को छह और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 97 पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आज शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में छह औऱ लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है । इन मरीजो में केनरा बैंकों के कर्मचारी भी हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 97 है। जिले में अभी तक 29 मरीज ठीक हो चुके जबकि पांच की मृत्यु हो गई है। जिले में अभी 63 मरीज सक्रिय हैं।