नयी दिल्ली, देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 92 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 48.46 लाख से अधिक हो गया हालांकि 77 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 92,071 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 48,46,427 पर पहुंच गया जबकि कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 77,511 बढ़कर 37,80,107 हो गयी। इसी अवधि में 1136 मरीजों की मौत हो गयी । देश में अब तक 79,722 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 13,423 बढ़कर 9,86,598 हो गये हैं। देश के केवल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं जिनमें सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में 1741 और उसके बाद तेलंगाना में 1075 मरीज कम हुए हैं।
देश में सक्रिय मामले 20.36 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.00 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.64 फीसदी है।
कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 10,578 बढ़कर 2,90,716 हो गयी तथा 416 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,531 हो गया। इस दौरान 11,549 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,40,061 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 661 कम होने से सक्रिय मामले 95,072 रह गये। राज्य में अब तक 4912 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,67,139 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1388 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 99,222 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7265 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,52,958 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 167 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 68,122 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4429 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,39,485 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 47012 हो गयी है तथा 8381 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,47,366 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 30,532 सक्रिय मामले हैं और 974 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,27,007 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 31,539 हो गये हैं और 626 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,18,642 हो गयी है।
केरल में सक्रिय मामले 30,140 हो गये तथा 439 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 77,699 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 753 बढ़ने से यह संख्या 28,812 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4744 हो गयी है तथा अब तक 1,84,748 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23,624 सक्रिय मामले हैं तथा 3945 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,75,149 लोग स्वस्थ हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 19,787 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 57,536 हो गयी है जबकि अब तक 2356 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16,407 हैं तथा 3210 लोगों की मौत हुई है और 93,883 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले 14,113 हो गये हैं। राज्य में 822 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,43,350 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1762, राजस्थान में 1236, हरियाणा में 975, जम्मू-कश्मीर में 878, झारखंड में 555, छत्तीसगढ़ में 555, असम में 469, उत्तराखंड में 414, पुड्डुचेरी में 385, गोवा में 290, त्रिपुरा में 200, चंडीगढ़ में 93, हिमाचल प्रदेश में 77, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 46, लद्दाख में 40, मेघालय में 26, सिक्किम में 14, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 10-10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।