बुलंदशर में नही रूक रहा कोरोना संक्रमण, इतने और मरीज मिले?

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 824 पहुंच गई है ।

डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 23 नये संक्रमित मिले हैं। नये मरीजो में खुर्जा और बुलंदशहर में छह-छह, स्याना कस्बे में पांच, अनूपशहर में दो, शिकापुर में तीन और डिबाई में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है । इन सभी को कोविड एल-वन जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 824 में से 557 मरीज स्वस्थ हो चुके जबकि 24 की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 242 एक्टिव मरीज हैं।

Related Articles

Back to top button