Breaking News

देश में कोरोना संक्रमण मृत्यु दर 2.25 प्रतिशत

नयी दिल्ली , कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 654 लोगों की मौत होने के बीच देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.25 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को कोरोना मृत्यु दर 2.41 प्रतिशत, शुक्रवार को 2.38 प्रतिशत, शनिवार को 2.35 प्रतिशत, रविवार को 2.31 प्रतिशत थी और सोमवार को 2.28 प्रतिशत थी जो आज घटकर 2.25 प्रतिशत रह गयी है। अब तक पूरे देश में 33,425 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के कारण 27 जुलाई को सबसे अधिक माैतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 227 व्यक्ति इसके कारण दम तोड़ चुके हैं। अब तक महाराष्ट्र में कुल 13,883 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवायी है। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 77 व्यक्तियों की मौत से मृतकों की संख्या 3,571, कर्नाटक में 75 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,953, पश्चिम बंगाल में 39 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 1,411, उत्तर प्रदेश में 30 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 1,456, दिल्ली में 26 की मौत से 3,853, गुजरात में 22 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 2,348 हाे गया है।

सिक्किम और अंडमान-निकोबार में 27 जुलाई को पहली बार कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। सिक्किम और अंडमान-निकोबार में कल एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। अरुणाचल प्रदेश, दादर नागर हवेली एवं दमन दीव, लद्दाख और मेघालय में 24 घंटे के दौरान एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। मिजोरम और मणिपुर में अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के गंभीर मामलों और अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के समुचित चिकित्सकीय प्रबंधन से मृत्युदर में लगातार गिरावट आ रही है।