केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 311,049 हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखीजे ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 12,757 नये मामले सामने आये हैं।
वहीं इस दौरान कोरोना से यहां 107 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से कुल मौतों की संख्या 4,453 हो गई है।
मंत्री ने कहा, ‘कोरोना से कुल 160,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिससे स्वस्थ होने का दर 51.7 हो गया है।’
दक्षिण अफ्रीका इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित 10 देशों में से एक है। लेकिन इसकी मृत्यु दर वैश्विक स्तर पर सबसे कम है।