रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,13,000 के पार

मास्को, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7113 नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,13,000 के पार हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 61 फीसदी को पार कर गयी है।

कोरोना वायरस निगरानी केंद्र के मुताबिक इस दौरान 6342 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 3,75,164 हो गयी है। इसी अवधि में 92 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8605 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 61.10 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 1.4 प्रतिशत है। देश में सर्वाधिक 885 नये मामले राजधानी मास्को से आये जबकि मास्को क्षेत्र से 467 तथा खांती-मानसी स्वायत्तशासी क्षेत्र से 319 मामले सामने आये हैं।

Related Articles

Back to top button