नयी दिल्ली, राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है और पिछले 24 घंटे में इसके 4454 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 121 और मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
आधिकारिक डाटा के अनुसार नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,34,317 हो गयी है तथा 8512 लोगों की मौत हुई है। इस बीच 7216 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त मरीजों का आंकड़ा 488476 पहुंच गया है।
बुलेटिन में बताया कि यहां सक्रिय मामले बढ़कर 37329 हो गए हैं। कुल 22700 मरीज घर में ही आईसोलेशन में हैं।