इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार को वायरस संक्रमितों की संख्या
4204 तथा मरने वालों की 61 पहुंच गई।
पंजाब और सिंध प्रांत पाकिस्तान में वायरस के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। यहां क्रमश: 2108 और 1036 संक्रमित हैं।
दोनों प्रांतों में मरने वालों की संख्या क्रमश: 18 और 20 है।
खैबर पख्तूनख्वा में कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत हुई हैं और 527 संक्रमित हैं।
बलूचिस्तान में 210 संक्रमित और दो की जान गई है।
गिलगित बालटिस्तान में 212 संक्रमित हैं और तीन मौतें हुई हैं। राजधानी इस्लामाबाद में 83 और एक की मृत्यु हुई है।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 28 लोग संक्रमित हैं।
Back to top button