वाराणसी में 660 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव, मृतकों का आंकड़ा 24

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को आठ और लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ ही उनकी बढ़कर संख्या 660 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 24 हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएचयू लैब से प्राप्त 26 रिपोर्ट में आठ कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इस प्रकार से कोरोना पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 660 हो गई है जबकि 364 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 272 एक्टिव कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को लंका क्षेत्र के भोगावीर निवासी कोरोना पीड़ित 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। वह पहले से शुगर रोग से भी पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। इस प्रकार से जिले में अब तक कुल 24 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button