लखनऊ , उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7042 नये मामले सामने आये हैं जबकि 94 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या दो लाख 92 हजार 29 हो चुकी है जिनमें 4206 की मौत हो गयी वहीं दो लाख 21 हजार 506 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। राज्य में 66 हजार 317 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुधवार को एक लाख 49 हजार 311 कोरोना की जांचे हुयी जिसे मिलाकर अब तक 70 लाख 67 हजार 208 सैंपल्स टेस्ट किये जा चुके है जिनमें 67 लाख 75 हजार 179 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 917 नये मरीज मिले है जबकि कानपुर में 427,प्रयागराज में 496,गोरखपुर में 381,नोएडा में 251,मेरठ में 206,अलीगढ में 199,वाराणसी में 176, गाजियाबाद में 179,बरेली में 163,मुरादाबाद में 147,झांसी में 151,सहारनपुर में 134,देवरिया में 101,बाराबंकी में 114, अयोध्या में 124,इटावा में 121,सीतापुर में 120,चंदौली में 111,शाहजहांपुर में 109,बलिया में 93,आगरा में 91, हरदोई में 94,मुजफ्फरनगर में 84 और महाराजगंज में 79 नये मामले सामने आये।
इस दौरान लखनऊ में 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया वहीं कानपुर में आठ,गोरखपुर में छह,मेरठ में पांच,वाराणसी और प्रयागराज में चार चार, मुरादाबाद में तीन मरीजों की मृत्यु हो गयी। राज्य में कोरोना के कारण सर्वाधिक 504 मरीजों की जान कानपुर में जा चुकी है जबकि लखनऊ में यहा आंकडा 480 का है।