काबुल, अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 31 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 38,200 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.58 फीसदी हो गयी है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश के 34 प्रांताें में 162 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसमें नये मामले सामने आये। इस दौरान चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,406 हो गयी।
देश में 142 और मरीजाें के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29254 हो गयी है।