Breaking News

विश्वभर में कोरोना की चपेट में आये इतने लोग: डब्ल्यूएचओ

मास्कों, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान विश्वभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 214,985 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना की चपेट में आये लोगो की संख्या दो करोड़ को पार गयी।

डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में अबतक 20,162,474 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा इस दौरान 4,835 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 737,417 पर पहुंच गयी हैं।

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है जबकि दूसरे पर ब्राज़ील और तीसरे पर भारत हैं।