यूपी मे कोरोना वायरस के मामले आये सामने, प्रशासन तुरंत हरकत में आया
March 3, 2020
नयी दिल्ली , यूपी मे कोरोना ने दस्तक दे दी है। नोएडा के एक निजी स्कूल में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आये तो वहीं आगरा में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मिले हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा के एक निजी स्कूल में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आये हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 25 लोगों के खून के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं और स्कूल को छह मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनुराग भार्गव के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहने वाले रोहित दत्ता के बच्चे नोएडा सेक्टर 135 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल में पढ़ते हैं। गत दिनों रोहित का परिवार अपने बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए आगरा गया था जहां उनके जन्मदिन समारोह में इटली से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल हुआ था। इटली से लौटे व्यक्ति में दो दिन पहले ही करोना वायरस से सक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इस सूचना के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में गया और स्कूल में जाकर जांच पड़ताल शुरू की। सीएमओ के मुताबिक जन्मदिन के समारोह में शामिल दो परिवारों के बच्चे नोएडा के स्कूल में पढ़ते हैं। जिला प्रशासन ने इसी के मद्देनजर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं और स्कूल से जुड़े स्टाफ की चिकित्सीय जांच कराने का निर्णय लिया है। इसी के तहत आज करीब 25 लोगों के खून के नमूने जांच के लिए भेजे हैं इसके अलावा अन्य सभी संबंधित लोगों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए जाएंगे। फिलहाल नोएडा में केरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनके बारे में एहतियात बरता जा रहा है।
आगरा में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मिले हैं और ये वही लोग हैं, जो इटली से आए व्यक्ति के संपर्क में आए थे। फिलहाल, सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके रक्त नमूनों को जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।