कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चिकित्सकों के टीम ने 133 थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु, अनुयायी और अनुचरों के स्वास्थ्य की जांच की गई और चौंकाने वाली रिपोर्ट आयी है।
चिकित्सक मैनेजर यादव ने बताया कि भिक्षुओं का स्वास्थ्य सामान्य मिला है।
ये बौद्ध अनुयायी गत 14 मार्च को पैदल चलकर कुशीनगर थाई मंदिर पहुचे थे। कुछ दिन ठहरे, तब तक लॉकडाउन की घोषणा हो गई और फंस गए।
इसके बाद थाई एंबेसी ने इन बौद्ध भिक्षुओं को स्वदेश बुलाने के लिए दूतावास से बातचीत की। इसके बाद स्वास्थ्य टीम मंदिर पहुंचकर इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। मौके पर सभी लोग सामान्य मिले हैं।
चिकित्सक ने बताया है कि सभी बौद्ध भिक्षुओं के शरीर का तापमान 97.5 से 98.5 फारेनहाइट मिला है, जो नार्मल है। इनके साथ सात लोग अनुचर हैं जो श्रावस्ती जाएंगे।
भिक्षुओं को जांच के बाद सात बसों से बोधगया के लिए रवाना कर दिया गया। जहां भिक्षु शुक्रवार को हवाई जहाज से बैंकाक के लिए रवाना होंगे।