लंदन, ब्रिटेन में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 18,950 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,53,864 हो गयी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 136 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,853 हो गया। उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए गुरुवार से देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन लागू करने से फैसले का बचाव किया है।
उन्होंने सोमवार को हाइस ऑफ कॉमन (संसद के निचले सदन) में दिए गए बयान में कोरोना को ब्रिटेन के स्वास्थ्य सेवा के लिए खतरा बताया और कहा कि हमे साथ मिलकर इसके लिए कुछ करना चाहिए।