Breaking News

प्रधानमंत्री ने कहा,संसदीय चुनाव के बाद लगाया जाएगा लॉकडाउन

अम्मान, जॉर्डन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामले को रोकने के लिए संसदीय चुनाव के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जाएगा।

जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशेर खसावनेह ने इसकी घोषणा की है। जॉर्डन में संसदीय चुनाव के एक दिन बाद 11 नवंबर से पांच दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा।

जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को देश में कोरोना के 3259 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,866 हो गई है। देश में इस दौरान कोरोना से 37 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 866 हो गई है।

श्री खसावनेह ने राजधानी अम्मान में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि 11 नवंबर को लॉकडाउन स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे से शुरू होगा।

जॉर्डन में आगामी लॉकडाउन के दौरान नये तरह के प्रतिबंध लगाये जाएंगे जिनमें बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से रोकना, कर्फ्यू की अवधि को एक घंटे और बढ़ाना, पार्क एवं जिम को बंद रखना शामिल है।