लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सरकार की तमाम कवायद के बावजूद कोरोना संक्रमण के पांव पसारने की रफ्तार बढ़ती जा रही है। लखनऊ में एक दिन में रिकार्ड 202 नये मामले दर्ज किये गये वहीं प्रदेश में यह संख्या 1403 रिकार्ड की गयी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 202 नये मामले सामने आये जिसके बाद जिले में कोविड 19 पीडितों की तादाद 2214 हो गयी है हालांकि इनमें 1036 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये जबकि 29 की मृत्यु हो गयी। इस प्रकार यहां के अस्पतालों में 1149 स्थानीय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इस अवधि में गाजियाबाद में 147 नये मामले पाये गये और यहां प्रदेश में सर्वाधिक 1206 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा नोएडा में 89,कानपुर में 57,वाराणसी में 39,मेरठ और बरेली में 31-31, हापुड़ में 64,अयोध्या में 40,प्रयागराज में 53,गोरखपुर में 57,बलिया में 34,कन्नौज में 29,झांसी में 62,मऊ में 39 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 35 हजार 92 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जिनमें 22689 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है जबकि 913 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार फिलहाल 11490 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।